नरसिंहपुर कॉलेज में रिजल्ट गड़बड़ी छात्रों को जीरो और अनुपस्थित दिखाया

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा स्थित महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज में पढ़ने वाले प्रथम वर्ष के सैकड़ों छात्रों को परीक्षा के बाद हैरानी हुई, जब रिजल्ट में कई छात्रों को जीरो नंबर दे दिए गए और कई छात्रों को परीक्षा से अनुपस्थित दिखाया गया। इस घटना के बाद छात्रों को कार्यालय और शिकायत की लाइन में खड़ा होना पड़ा। यह कॉलेज रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी जबलपुर से संबद्ध है और पिछले साल भी इसी तरह की लापरवाही सामने आई थी। एनएसयूआई के नेताओं ने इस मामले पर सवाल उठाए हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि उनका काम छात्रों को पढ़ाना और परीक्षा दिलाना है, और परीक्षा की कॉपियां यूनिवर्सिटी को भेज दी जाती हैं। छात्रों को अगर कोई दिक्कत है तो उनके आवेदन यूनिवर्सिटी को भेजे जाएंगे। इस पूरे मामले ने एमपी में शिक्षा व्यवस्था में हो रही लापरवाहियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और अब देखना यह होगा कि छात्रों को न्याय कब मिलेगा और यूनिवर्सिटी में बैठे दोषियों पर कार्रवाई कब होगी।







