एमपी विधानसभा सत्र में सत्ता पक्ष का अनोखा प्रदर्शन गांधी प्रतिमा के सामने पोस्टर के साथ नारे

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन एक अनोखा नजारा देखने को मिला। सामान्यत: विधानसभा या लोकसभा के सत्र में विपक्षी पार्टियां प्रदर्शन करती हैं और सरकार पर निशाना साधती हैं, लेकिन इस बार अंतिम दिन सत्ता पक्ष ने गांधी प्रतिमा के सामने नारेबाजी की। भाजपा के विधायकों ने पोस्टर लेकर सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया और कहा कि “विकास किया है, विकास करेंगे।” विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जो विकास हुआ है वह बता रहे हैं और कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
पोस्टरों में लिखा था- “विकास भी विरासत भी, विकास एवं विरासत के 2 साल”, “मोदी-मोहन का साथ, डबल इंजन से तेज विकास।” सत्र के दौरान कुल 21 ध्यानाकर्षण पेश किए गए। इसके पहले विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर लगातार प्रदर्शन किया। पहले दिन ‘सीरप कांड’ के विरोध में कांग्रेस विधायक गांधी प्रतिमा के सामने पूतना बनकर पहुंचे, दूसरे दिन किसानों के मुद्दों पर तख्तियां लेकर विरोध किया और तीसरे दिन सदन में बंदर बनकर हाथ में उस्तरा लेकर प्रदर्शन किया। विपक्ष का कहना था कि सरकार युवाओं, किसानों और महिलाओं के हक पर ध्यान नहीं दे रही। अंतिम दिन सत्ता पक्ष द्वारा प्रदर्शन को सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों को उजागर करने के रूप में देखा गया।







