Madhya Pradesh

उमंग सिंघार ने विधानसभा में मंत्री और सरकार को घेरा

Share

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर सियासी हमला किया। उन्होंने कहा कि विधायक अपने क्षेत्रों और प्रदेशव्यापी समस्याओं को लेकर कई ध्यानाकर्षण लगाते हैं, लेकिन सरकार इनका सही जवाब नहीं देती। कई मामलों में मंत्री सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं या गलत जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं। हालांकि अध्यक्ष से चर्चा के बाद उन्हें आश्वासन मिला है कि सभी जवाब प्रदान किए जाएंगे।

सत्र के दौरान उमा भारती के बयान पर भी विवाद उठा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, जबकि उनकी ही पार्टी प्रदेश और देश में सत्ता में है। उमंग सिंघार ने इसे सही ठहराया और कहा कि यदि उमा भारती अपनी पार्टी को कटघरे में खड़ा करके भ्रष्टाचारी बता रही हैं, तो यह सच को दर्शाता है। विधानसभा के आखिरी दिन बीजेपी की विधायक दल बैठक को लेकर उन्होंने टिप्पणी की कि “अब तो चिड़िया चुग गई खेत”, संकेत करते हुए कि समय बीत चुका है और कार्रवाई की जरूरत है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button