Madhya Pradesh
नेपानगर नाबालिग से दुष्कर्म डॉक्टर गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में नेपानगर थाना पुलिस ने निजी दवाखाना संचालित करने वाले डॉक्टर इमरान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी, रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित नाबालिग के बयान के आधार पर यह कार्रवाई की गई, और चूंकि पीड़िता अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग से संबंधित है, इसलिए आरोपी के विरुद्ध एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया है। नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानु जायसवाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।







