Chhattisgarh
रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट रद्द यात्री हुए नाराज़

रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों में भारी नाराजगी देखने को मिली। उड़ान से कुछ ही देर पहले अचानक मैसेज भेजकर रद्द होने की सूचना मिलने पर यात्रियों ने एयरलाइंस के काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों पर अपनी भड़ास निकाली। यात्रियों का कहना है कि न तो वैकल्पिक फ्लाइट की सुविधा दी गई, न ही किसी तरह की सहायता या आवास का इंतजाम किया गया। दिल्ली, मुंबई, इंदौर और हैदराबाद जाने वाले कई यात्री शिकायत के बावजूद बिना स्पष्ट जवाब के मजबूर होकर लौट गए। दुबई से रायपुर आए एक यात्री ने बताया कि उनका अतिरिक्त भुगतान किया गया सामान अब तक नहीं मिला है और पिछले 48 घंटे से वे एयरपोर्ट पर परेशान हैं, जिससे उनकी यात्रा और समय दोनों प्रभावित हुए हैं।





