Madhya Pradesh
भोपाल मेट्रो शुरू पहले 10 दिन फ्री किराया तय

भोपालवासियों के लिए खुशखबरी है। भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर में कमर्शियल संचालन की तैयारी अंतिम चरण में है और कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की एनओसी मिलने के बाद मेट्रो का किराया तय करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेट्रो किराया तय करने की जिम्मेदारी फेयर सिलेक्शन कमेटी को दी गई है। प्रारंभिक प्रस्ताव के अनुसार, शुरू के 10 दिन यात्रियों को फ्री सफर का मौका मिल सकता है। इसके बाद एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन का किराया अधिकतम 20 रुपए, जबकि पूरी ऑरेंज लाइन (एम्स से करोंद) की दूरी के लिए किराया अधिकतम 80 रुपए हो सकता है। किराया निर्धारण में इंदौर मेट्रो मॉडल को अपनाया जाएगा।







