Sports

IND vs ENG 4th Test : इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर समाप्त, भारत को लगा पहला झटका

Share

IND vs ENG 4th Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स रांची में खेला जा रहा है. दूसरे दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर समाप्त हो गई. इंग्लिश टीम की ओर से जो रूट ने सर्वाधिक 122* रन बनाए. दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाए. भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है।

पहले दिन इंग्लैंड ने 302 रन बनाकर 7 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद दूसरे दिन टीम अपने स्कोर में 50 रन ही जोड़ पाई. दूसरे दिन इस सीरीज में पहली बार खेल रहे रोबिंसन ने दूसरे दिन अपना अर्धशतक पूरा किया. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जो रूट 106 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. इंग्लैंड ने पहले दिन के पहले सेशन में अपने 5 विकेट जल्दी गंवा दिए थे. इंग्लैंड की तरफ से पहला विकेट बेन डकेट का गिरा.

डकेट को 11 रन के निजी स्कोर पर डेब्यू मैच खेल रहे आकाशदीप ने आउट किया. उसके बाद ओली पोप 0 रन पर ही आउट हो गए. जैक क्राली ने पारी को जरूर आगे बढ़ाने को कोशिश की लेकिन वह 42 रन के निजि स्कोर पर आउट हो गए. जोनी बोरिस्टो ने भी 38 रन बनाए. उसके बाद कप्तान बेन स्टोक 3 रन बनाकर आउट हुए.

विकेटकीपर बेन फोक्स अपने अर्धशतक से चूके उन्होंने 47 रन बनाए और सिराज की गेंद पर कैच आउट हो गए. शोएब बशीर जेम्स एंडरसन बिना खाता खोले आउट हुए. वहीं ओली रोबिंसन ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. भारत की तरफ से आकाशदीप ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2, रविंद्र जडेजा ने 4 और अश्निन ने एक विकेट झटका.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button