नक्सल प्रभावित गोगुंडा के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में नवीन सुरक्षा कैंप स्थापित

सुकमा। जिले की पुलिस ने नक्सल प्रभावित गोगुंडा के अत्यंत दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में एक और रणनीतिक इलाके में वर्षों से पहुंचहीन रहे इस क्षेत्र में पहाड़ी के शिखर पर नवीन सुरक्षा कैंप की स्थापना की गई है। कैंप निर्माण के लिए सुरक्षाबलों ने खड़ी पहाड़ी को काटकर नया मार्ग तैयार किया, जिसके बाद सामग्री और संरचनात्मक संसाधनों को ऊपर पहुंचाना संभव हो सका। नई सड़क से अब चारों दिशाओं के ग्रामीणों को पहली बार सुगम आवागमन की सुविधा मिलने लगी है।गोगुंडा कैंप स्थापना में जिला पुलिस बल सुकमा, डीआरजी सुकमा और 74 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त भूमिका रही है।
गुरूवार काे महानिरीक्षक, सीआरपीएफ (सीजी सेक्टर) शालीन ने गोगुंडा कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, संचार प्रणाली और नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा की तथा जवानों का मनोबल बढ़ाया। निरीक्षण के दौरान उप महानिरीक्षक (परि) सीआरपीएफ रेंज सुकमा आनंद सिंह राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण तथा 74 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट हिमांशु पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ शासन की “नियद नेल्ला नार” योजना के तहत स्थापित यह कैंप क्षेत्र में सुरक्षा, विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के विस्तार में अहम भूमिका निभाएगा। पुलिस के अनुसार, यह कदम स्थानीय ग्रामीणों में विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करेगा तथा नक्सल उन्मूलन अभियान को नई गति प्रदान करेगा।सुकमा जिले में वर्ष 2024 से अब तक जिले में 21 नए सुरक्षा कैंप स्थापित किए जा चुके हैं।







