BusinessChhattisgarhPoliticsRegion

एनएमडीसी के सीएमडी ज्ञापन लिए बिना जाने पर, कांग्रेस नेताओं ने जलाकर किया प्रदर्शन

Share


जगदलपुर ।
कांग्रेस नेताओं ने एनएमडीसी के एमडी पर उनसे चर्चा किए बिना और ज्ञापन लिए बिना ही जाने का आरोप लगाया है। गुरुवार को एनएमडीसी के महाप्रबंधक जगदलपुर प्रवास पर थे, जिसे छुपाकर रखा रखा गया, इसकी भनक कांग्रेस नेताओं को लगने पर वे एमडी से मिलने तथा नगरनार व बचेली- किरंदुल परियोजना के विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए स्थानीय एयरपोर्ट पहुंचे। उन्हें बताया गया कि एमडी चार्टर्ड प्लेन से जा चुके हैं। इस बात से नाराज कांग्रेसियों ने एमडी को देने गए ज्ञापन की कॉपी एयरपोर्ट के बाहर जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया और एनएमडीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ।
कांग्रेस नेताओं ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि एनएमडीसी प्रबंधन स्थानीय युवाओं को नौकरी देने में हीला हवाला कर रहा है। उन्होंने कहा कि बस्तर का लोहा जब इस्तेमाल किया जा रहा है तो नौकरी भी यहीं देना चाहिए न कि आंध्र प्रदेश में, ज्ञात हो कि आर्सलर मित्तल के द्वारा आंध्रप्रदेश में नौकरी देने की बात कही जा रही है, जो किरंदुल से 30 फीसद लोहा पाइप लाइन से बाहर ले जा रहा है।
गुरुवार को जो कांग्रेस नेता एनएमडीसी के एमडी से मिलने गए, उनमें ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, कांग्रेस प्रदेश सचिव उमाशंकर शुक्ला, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, राजेश चौधरी, हेमू उपाध्याय, अनवर खान, बलराम यादव, एस नीला, पार्षद सूर्या पानी, जोएस्टिन भवानी, अफरोज बेगम, कोमल सेना, बी ललिता राव, कमलेश पाठक, विशाल खम्बारी व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button