ChhattisgarhCrimeRegion

18 नक्सलियों के शव बरामद, 1 करोड़ 30 लाख के इनामी 16 की हुई शिनाख्त

Share


बीजापुर । पश्चिम बस्तर डिवीजन क्षेत्र के थाना भैरमगढ़, जांगला एवं नैमेड के सरहदी क्षेत्रान्तर्गत पोटेनार एवं कचीलवार के जंगल क्षेत्र में बुुधवार काे हुए मुठभेड़ में मारे गए सभी 18 नक्सलियों के शव बरामद कर आज गुरूवार काे बीजापुर जिला मुख्यालय लाया गया। इस दौरान बस्तर आईजी पी सुंदरराज और बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने प्रेसवार्ता को संबोधित कर मुठभेड़ से संबंधित जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि, अब तक कुल 1 करोड़ 30 लाख के इनामी नक्सली मारे गए हैं, इसी के साथ ही गंगालूर क्षेत्र से आतंक का पर्याय नक्सली संगठन खत्म हो गया है । बस्तर आईजी ने बताया कि, 9 महिला नक्सली सहित मारे गए 18 नक्सली मारे गए हैं। जिसमें 10 लाख का इनामी नक्सली कमांडर वेल्ला भी शामिल है। नक्सलियाें के कंपनी नम्बर 2 और कंपनी नम्बर 7 के नक्सली इस मुठभेड़ में मारे गए हैं। वहीं मुठभेड़ स्थल से कुल 19 हथियार बरामद हुए हैं। आईजी ने बताया कि पिछले 19 महीनों में अलग-अलग मुठभेड़ में अब तक कुल 469 नक्सली कैडर मारे गए हैं। वहीं उन्होंने नक्सलियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बचे नक्सली जल्द ही आत्मसमर्पण कर दें नहीं तो सुरक्षाबल के जवानों का सामना करना पड़ेगा।
बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि सरकार, सुरक्षा बलों और बस्तरवासियों की सामूहिक इच्छाशक्ति, वामपंथी उग्रवाद के निर्णायक अंत की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। नक्सली प्रभाव से दूरस्थ क्षेत्रों को मुक्त कराना, शांति-व्यवस्था को सुदृढ़ करना तथा क्षेत्र में समावेशी और सतत विकास को बढ़ावा देना इन प्रयासों के प्रमुख उद्देश्य हैं। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य स्पष्ट है कि एक शांतिपूर्ण और नक्सल-मुक्त बस्तर। मौजूदा परिस्थितियों में माओवादी संगठन पूरी तरह घिर चुका है, और अब उसके पास हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं बचा है।
सुन्दरराज पट्टीलिंगम ने सुरक्षाबलाें की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि अभियान के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले तीनों वीर बलीदानी मोनू बड़दी, दूकरू राम गोंडे और रमेश सोढ़ी की शौर्यगाथा सदैव प्रेरणा देती रहेगी, और बस्तर उनकी सर्वोच्च निष्ठा एवं बलिदान को हमेशा श्रद्धा और सम्मान के साथ स्मरण करेगा।
बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि पश्चिम बस्तर डिवीजन क्षेत्र के थाना भैरमगढ़-जांगला-नैमेड के सरहदी क्षेत्रान्तर्गत कचीलवार,पोटेनार के जंगल पहाडों में पीएलजीए कंपनी नम्बर 2 का कमांडर वेल्ला मोड़ियम, प्लाटून नम्बर 13 के कमाण्डर डीव्हीसीएम झितरू ओयाम, डीव्हीसीएम मोटू कवासी के साथ पश्चिम बस्तर डिवीजन के 25-30 नक्सलियों की मौजूदगी की आसूचना पर सर्च अभियान शुरू किया गया । इस अभियान के दौरान 3 दिसंबर के सुबह 9 बजे से डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ काेबरा की सयुंक्त टीमों एवं नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हुई जो 4 दिसंबर के सुबह 8 बजे तक चली, सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से पीएलजीए कंपनी नम्बर 2 के इंचार्ज डीव्हीसीएम वेल्ला मोड़ियम, डीव्हीसीएम सोनू ओयाम, सीवायपीसी रैनु ओयाम सहित 18 नक्सलियाें के शव, ऑटोमैटिक हथियार एलएमजी, एके47, 7.62 एसएलआर, 5.56 इंसास,.303 रायफ, 12 बाेर, सिंगल शाॅट सहित अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री एवं नक्सली सामग्री मौके से बरामद हुई है ।
बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि वर्ष 2025 में बीजापुर जिले में हुए अलग-अलग मुठभेड़ों में 161 नक्सलियाें को मार गिराने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है। वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चलाये गये अभियान में 546 नक्सली गिरफ्तार हुए एवं 560 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
जनवरी 2024 से अब तक बीजापुर जिले में चलाये गये नक्सली विरोधी अभियान में कुल 219 नक्सली मारे गये, 1049 नक्सली गिरफ्तार हुए एवं 790 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हुए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कचीलवार-पोटेनार मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों के शिनाख्त में –
डीव्हीसीएम वेल्ला मोड़ियम, पदनाम- पीएलजीए कंपनी नम्बर 2 इंचार्ज, ईनाम 10 लाख रूपये
अपराधिक विवरण :- जिला बीजापुर के अलग-अलग थानों में डीव्हीसीएम वेल्ला मोड़ियम के विरूद्ध कुल 44 अपराधिक मामले पंजीबद्ध है । बड़ी घटना जिसमें वेल्ला शामिल रहा है :- वर्ष 2013- झीरम घाटी में हुए हमला में शामिल, वर्ष -2019 केशकुतुल पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल, वर्ष -2020 मिनपा जिला सुकमा कैम्प हमले में शामिल, वर्ष -2021 टेकलगुड़ियम मुठभेड़ में शामिल, वर्ष -2024 धरमाराम कैम्प हमले में शामिल
सीवायपीसी रैनु ओयाम कंपनी नम्बर 2, ईनाम 8 लाख रूपये
डीव्हीसीएम सन्नू अवलम, कंपनी नम्बर 7, ईनाम 8 लाख रूपये
पीपीसीएम नन्दा मीड़ियम, पीएलजीए कंपनी नम्बर 2, ईनाम 8 लाख
पीपीसीएम लालू ऊर्फ सीताराम, पीएलजीए कंपनी नम्बर 2, ईनाम 8 लाख
पीपीसीएम राजू पूनेम, पीएलजीए कंपनी नम्बर 2, ईनाम 8 लाख
पीपीसीएम, कामेश कवासी, पीएलजीए कंपनी नम्बर 2, ईनाम 8 लाख
पीपीसीएम लक्ष्मी ताती, पीएलजीए कंपनी नम्बर 2, ईनाम 8 लाख
पीपीसीएम बंडी माड़वी, पीएलजीए कंपनी नम्बर 2, ईनाम 8 लाख
पीपीसीएम सुखी लेकाम, पीएलजीए कंपनी नम्बर 2, ईनाम 8 लाख
पीपीसीएम सोमड़ी कुंजाम, पीएलजीए कंपनी नम्बर 2, ईनाम 8 लाख
पीएम चन्दु कुरसम, पीएलजीए कंपनी नम्बर 2, ईनाम 8 लाख
पीएममासे ऊर्फ शांति, पीएलजीए कंपनी नम्बर 2, ईनाम 8 लाख
पीएम रीना मरकाम, पीएलजीए कंपनी नम्बर 2, ईनाम 8 लाख
पीएम सोनी माड़वी, पीएलजीए कंपनी नम्बर 2, ईनाम 8 लाख
पीएम संगीता पदम, पीएलजीए कंपनी नम्बर 2, ईनाम 8 लाख
शेष मारे गये 2 अन्य नक्सलियों की शिनाख्त कार्यवाही जारी है ।
मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार एवं अन्य सामग्री विवरण
01 नग एलएमजी
04 नग एके 47
04 नग 7.62 एसएलआर
01 नग 5.56 इंसास
02 नग .303 रायफल
04 नग सिंगल शाॅट रायफल
02 नग बीजीएल लांचर
01 मुज्जले लाेडिेंग रायफल एवं
रेडियो, स्केनर, मल्टीमीटर, हेण्ड ग्रेनेड,सेफ्टी फ्यूज, माओवादी साहित्य, पोच, नक्सली वर्दी, मेडिकल सामग्री एवं अन्य सामग्री बरामद

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button