भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने 160 छात्राओं को बांटी साइकिल, बच्चों के साथ किया न्यौता भोज

जगदलपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण देव ने गुरूवार को सरस्वती साइकिल योजना के तहत 160 छात्राओं को साइकिल वितरित की। यह आयोजन ग्राम जामावाड़ा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ, जिसमें जामावाड़ा की 35, साड़गुड़ की 28, बड़े मुरमा की 35, नियानार की 54 और बाण्डापारा की 8 की छात्राओं को लाभान्वित किया गया।
साइकिल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक किरण देव ने कहा कि सरस्वती साइकिल वितरण योजना ने प्रदेश की बेटियों को स्कूल आने-जाने में बड़ी सुविधा प्रदान की है। उन्होंने प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि बेटियां हैं तो कल है, बेटियां पढ़ेंगी तो विकास गढ़ेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सरस्वती सायकल योजना प्रारंभ की गई है। उन्होंने सभी छात्राओं से बेहतर ढंग से पढ़ाई करने और अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित करने का आग्रह किया, जिसका लाभ उन्हें अपने जीवन में मिलेगा। साइकिल वितरण कार्यक्रम के उपरांत विधायक श्री देव ने न्यौता भोज में शामिल हुए। उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामावाड़ा में बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री रजनीश पानीग्राही, जनपद पंचायत अध्यक्ष पदलाम नाग, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कश्यप, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बिंदू साहू एवं जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।







