छत्तीसगढ़ में गाइडलाइन दरों के विरोध में कांग्रेस विधायक की भूख हड़ताल

छत्तीसगढ़ में जमीन की गाइडलाइन दरों और रजिस्ट्री शुल्क में की गई रिकॉर्ड बढ़ोतरी को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इसी मुद्दे पर हुए लाठीचार्ज की घटना के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ता और भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव दुर्ग के गांधी पुतला के पास एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे। उन्होंने मांग की कि सरकार जमीन गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी का फैसला तुरंत वापस ले। यादव ने कहा कि यह निर्णय गरीब और मध्यम वर्ग के हितों पर सीधा हमला है और बड़े कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के इरादे से लिया गया है। इस हड़ताल में कांग्रेस के कई नेता, कार्यकर्ता और रियल एस्टेट कारोबारी भी शामिल हुए। रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि जमीन की कीमतों में 800% तक की बढ़ोतरी से कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है और रजिस्ट्री में भारी कमी दर्ज की जा रही है। वहीं, 1 दिसंबर को प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए थे और 8 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया था।







