Chhattisgarh

हाथी शावक की मौत पर ग्रामीणों ने किया तालाब का दशकर्म

Share

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मानव-हाथी संघर्ष के बीच एक अनोखी परंपरा देखने को मिली। तमनार वन परिक्षेत्र के ग्राम गौरमुड़ी में करीब दस दिन पहले हाथी के एक शावक की तालाब में डूबकर मौत हो गई थी। घटना के बाद हाथियों का झुंड लगातार गांव के आसपास घूम रहा था और खेतों में नुकसान पहुंचा रहा था, जिससे ग्रामीणों में डर और तनाव बना हुआ था। इसी संकट से मुक्ति पाने और तालाब की शुद्धि के लिए बुधवार को पूरे गांव ने मिलकर पूजा-पाठ, हवन और दशकर्म की रस्म पूरी की। पूजा के बाद ग्रामीणों ने तालाब को पवित्र घोषित करते हुए उसके पानी का फिर से उपयोग शुरू करने का निर्णय लिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button