Madhya Pradesh

भोपाल में शुरू हुई पर्यावरण अनुकूल शिकारा सेवा

Share

भोपाल में कश्मीर की डल झील जैसी शिकारा सेवा शुरू की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 4 दिसंबर को भोपाल के बोट क्लब पर 20 शिकारे झील में उतारकर इस सेवा का उद्घाटन किया। इससे स्थानीय और बाहरी पर्यटकों को प्रीमियम बोटिंग का अनुभव मिलेगा और राजधानी भोपाल वॉटर-टूरिज्म हब के रूप में उभरेगी। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष, नगरीय प्रशासन मंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ाने में मदद करेगी और भोपाल की झीलों को कश्मीर की डल झील की तरह लोकप्रिय बनाएगी। शिकारे पर्यावरण के अनुकूल सामग्री से बनाए गए हैं, जिससे तालाब और जैव-वातावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button