Madhya Pradesh
ग्वालियर में बिल्डर से 50 लाख रुपए की ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज

ग्वालियर में एक बिल्डर के खिलाफ 50 लाख रुपए की ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। बिल्डर केदारनाथ अग्रवाल का आरोप है कि आशीष राय ने उनसे भारी रकम की मांग की और बार-बार धमकियां दीं। बिल्डर ने बताया कि आरोपी ने उनकी जमीन को लेकर झूठी शिकायतें भी कीं, जबकि राजस्व विभाग ने वह भूमि निजी घोषित कर दी है। 3 अक्टूबर को आशीष राय बिल्डर के ऑफिस पहुंचा और फिर 50 लाख रुपए की मांग दोहराई, साथ ही जान से मारने की धमकी दी। बिल्डर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।






