Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला परिचारक भर्ती 2023 दस्तावेज़ सत्यापन 8-12 दिसंबर

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2023 के चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों के सत्यापन की प्रक्रिया 8 से 12 दिसंबर तक चलेगी। यह कार्य विज्ञान महाविद्यालय परिसर, रायपुर स्थित क्षेत्रीय अपर संचालक (रूसा) कार्यालय में प्रतिदिन सुबह 10.30 से शाम 5.30 बजे तक दो पालियों में संपन्न होगा। उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त डॉ. संतोष देवांगन ने बताया कि 430 पदों के लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, जिसमें विभिन्न वर्गों और लिंग के अनुसार कुल 1,503 अभ्यर्थी शामिल हैं। दस्तावेज़ सत्यापन कार्य को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए कुल आठ समितियाँ गठित की गई हैं, जिनमें प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। सभी समितियाँ 8 से 12 दिसंबर तक निर्धारित समय में अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज़ों का परीक्षण करेंगी। विस्तृत निर्देश उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button