Madhya Pradesh

एमपी विधानसभा किसानों के मुआवजे पर सवाल

Share

मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने ग्वालियर जिले में अति वर्षा से किसानों को हुए नुकसान का मुद्दा उठाया और कहा कि केवल तीन किसानों का नुकसान दर्ज किया गया और ₹15,000 का मुआवजा दिया गया, जबकि कई तहसीलों में बड़े पैमाने पर किसानों को नुकसान हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि सवाल के जवाब में गलत जानकारी दी जा रही है। इस पर संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सदन के अंदर और बाहर सवालों को बदलने के आरोप आपत्तिजनक हैं और विधायकों को अपने विधायी कार्यों का ईमानदारी से उपयोग करना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि राहत राशि के मापदंड पहले से निर्धारित हैं और यदि किसान उस मापदंड के अनुसार नहीं आते तो उन्हें राहत राशि नहीं मिलती।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button