Madhya PradeshUncategorized

ग्वालियर में नेत्रहीन युवक से प्यार में ठगी और ब्लैकमेल का मामला

Share

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में नेत्रहीन युवक अरविंद प्रजापति से प्यार में धोखा देने का मामला सामने आया है। अरविंद की व्हाट्सएप के जरिए यूपी की हुसैनपुर, गाजीपुर निवासी एक युवती से दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। युवती ने शादी का झांसा देकर उसका विश्वास जीता और रिचार्ज व अन्य जरूरतों के नाम पर धीरे-धीरे लगभग 50 हजार रुपए ठग लिए। जब अरविंद ने उससे शादी की बात की, तो युवती ने पैसे भेजने की शर्त रखी और बाद में झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। कुछ दिन बाद युवती ने फोन तक नहीं उठाना शुरू कर दिया। डर के चलते अरविंद ने एसपी ऑफिस जाकर शिकायत की, जिसमें उसने युवती पर ठगी और ब्लैकमेल का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button