Madhya Pradesh
जबलपुर में GST की रेड फर्जी ITC और अवैध स्टॉक का खुलासा
मध्य प्रदेश में सेंट्रल जीएसटी ने करोड़ों की जीएसटी चोरी की आशंका के चलते चार स्थानों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई की। जीएसटी कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे के नेतृत्व में जबलपुर के बलदेव बाग स्थित खंडेलवाल ट्रेडर्स और कॉपर वायर व्यापारी के ठिकानों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में अपंजीकृत कॉपर वायर बरामद किया गया। विजय नगर स्थित कचनार क्लब एंड रिज़ॉर्ट पर भी छापा मारकर भारी कर चोरी की जांच शुरू की गई। वहीं आरांश एग्रोटेक में बिना वास्तविक माल आपूर्ति के फर्जी बिलों के सहारे इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने का खुलासा हुआ। इसके अलावा पांढुर्णा की कुनाल इंडस्ट्रीज में बिक्री-खरीद और स्टॉक से जुड़े दस्तावेजों की जांच जारी है। फिलहाल जीएसटी टीम सभी ठिकानों से मिले दस्तावेजों की जांच कर रही है, और माना जा रहा है कि आगे बड़ा खुलासा हो सकता है।







