ChhattisgarhRegion

बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा में हुई मुठभेड़ 7 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद, 1 घायल

Share


बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा अंतरजिला सीमा क्षेत्र के पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में आज बुधवार सुबह 9 बजे से डीआरजी दंतेवाड़ा-बीजापुर, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ कोबरा की संयुक्त टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान पुलिस व नक्सलियों के बीच लगातार रुक-रुक कर फायरिंग की स्थिति बनी रही, इस दौरान सुरक्षाबलों के निर्णायक एवं आक्रामक कार्रवाई में अब तक सात नक्सली कैडरों के शव बरामद कर लिए गये हैं। वहीं इस मुठभेड़ में डीआरजी बीजापुर के दो जवान प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी एवं आरक्षक दुकारू गोंडे बलीदान हुए हैं, तथा एक अन्य जवान सोमदेव यादव घायल हुए हैं।
बस्तर आईजी सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक सात नक्सली कैडरों के शव बरामद किए गए हैं। शव के साथ मुठभेड़ स्थल से एसएलआर राइफलें, .303 राइफलें तथा अन्य हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। माओवादियों के मृत शरीरों की पहचान अभी स्थापित की जानी शेष है। वर्तमान में मुठभेड़ क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है, अतिरिक्त रीइन्फोर्समेंट टीमें भेजी गई हैं। फोर्स की बल संख्या पर्याप्त है तथा क्षेत्र को कॉर्डन कर सर्चिंग जारी है। उन्होने बताया कि चूंकि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए विस्तृत जानकारी देना संभव नहीं है। ऑपरेशन पूर्ण होने के उपरांत विस्तृत जानकारी उपयुक्त समय पर साझा की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button