Chhattisgarh
गरियाबंद मिलावटी शराब मामले में आबकारी अधिकारी पर आरोप

गरियाबंद जिले के छुरा शराब दुकान में मिलावटी शराब बनाने और कोचियों के जरिए गांव-गांव सप्लाई करने का आरोप सामने आया है। भाजपा नेता तरुण ठाकुर ने इस मामले की शिकायत आबकारी मंत्री और आयुक्त से करते हुए सहायक आबकारी अधिकारी लालजी दीवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में कहा गया है कि प्लेसमेंट एजेंसी की साठगांठ से अनुभवी कर्मचारियों को हटाकर बिना नियुक्ति प्रक्रिया के अपने परिचितों को नौकरी दी गई, जो न यूनिफॉर्म में होते हैं और न ही पहचान बिल्ला लगाते हैं। ठाकुर का आरोप है कि स्थानीय होने का फायदा उठाकर दीवान पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और उनके पास इसके वीडियो व फोटो सबूत भी मौजूद हैं। वहीं सहायक जिला आबकारी अधिकारी लालजी दीवान ने सभी आरोपों को निराधार और झूठा बताते हुए खारिज कर दिया है।







