Madhya Pradesh
ग्वालियर में 17 वर्षीय की हत्या का खुलासा 15 साल का नाबालिग निकला आरोपी

ग्वालियर पुलिस ने 48 घंटे में एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए 15 वर्षीय नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया। झांसी रोड थाना क्षेत्र में नितिन जाटव (17) की जंगल में कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी। परिजन ने पड़ोसी पर आरोप लगाया था, लेकिन जांच में सामने आया कि हत्या मोहल्ले के ही एक नाबालिग ने की है। पुलिस ने CCTV खंगाले तो आरोपी वारदात से पहले कुल्हाड़ी लेकर जाता दिखा। हिरासत में पूछताछ में उसने अपराध कबूल करते हुए बताया कि क्रिकेट मैच के दौरान हुए झगड़े और रंजिश के कारण उसने नितिन पर तीन बार कुल्हाड़ी से हमला किया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।







