ChhattisgarhRegion

दक्षिण दिल्ली में मेरा युवा भारत केन्द्र के कार्यक्रम में भाग लेकर 40 ग्रामीण प्रतिभागी वापस लौटे – सीआरपीएफ

Share


जगदलपुर। केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के जितेन्द्र कमार, कमाण्डेट, 80 वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में दरभा ब्लॉक जिला बस्तर के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दरभा. कोलेग, कंदानार, नेतानार, कोलावाडा, कवालीकलन, भद्रीमऊ, के आप-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से नवयुवक एवं युवतियों को बस्तर जिला से द्वितीय चरण में दक्षिण दिल्ली में मेरा युवा भारत केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने हेतु चयनित कर भेजा गया था जिन्होने कभी बस्तर से बाहर कदम ही नहीं रखा था। वापसी के बाद नवयुवक एवं युवतियों ने अवगत कराये कि पूर्व में हम यह समझते थे, कि हमारे इलाके मे जो है, इसके अतिरिक्त और परिवेश ही नही है। भ्रमण के दौरान हम लोगो ने एक अच्छी जानकारी प्राप्त की और नयी चीजे सिखने का अवसर प्राप्त हआ है। दक्षिण दिल्ली में आयोजित जनजातीय संवाद कार्यक्रम के दौरान निकिता सिंदे बस्तर की बेटी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
17 वॉ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2025-26 के तहत चयनित प्रतिभागियों को मेरा युवा भारत केन्द्र संगठन दक्षिण दिल्ली में सामाजिक-आथिक, शैक्षाणिक एवं सांस्कातेक क्षेत्रों में विकास प्रतिक्रिया को दर्शाने जिससे आमजन की सांस्कतिक भाषा लोकाचार एवं जीवनशैली को समझने के लिए कल 40 प्रतिभागीयों जिसमे 20 युवक-यूवतियों को बटा. तथा 20 युवक-युवतियों मेरा युवा भारत जगदलपर को भेजा गया था। साउथ दिल्ली में भ्रमण के पश्चात 3 दिसंबर को वापस जगदलपुर पहंचे, मुख्यालय 80 बटालियन में आयोजित समापन कार्यक्रम में पुरूषोत्तम कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी. द्वारा भ्रमण के बारे मे नवयुवक एवं युवतियों से वार्तालाप किया गया जिसमे नवयुवकों। युवतियों के द्वारा उत्साहीत होकर बताया कि ये भ्रमण हमारे लिए बहत जानकारी पूर्ण एवं अलौकिक रहा। इस भ्रमण के दौरान हम लोगो को अनेको नयी चीजें देखने व सिखने को मिली जैसे राष्टपति भवन, इंडिया गेट, कॉलेज, मंदिर, नौसैनिक अड्डा, वायु अड्डा, सग्रहालय एव उनक आयध भण्डार का पारेचय करवाया गया। भ्रमण के दौरान हमें वहं कि रहन-सहन,शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में विकास प्रतिक्रिया आदि सिखने का मौका मिला और हमे एक अलग परिवेश से रूब-बरू होने का मौका मिला।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button