Madhya Pradesh

भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा राजनीति से मंत्री दूर

Share

भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर राजधानी के बरकातुल्लाह भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें दिवंगत पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई और विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने अपने-अपने ग्रंथों का पाठ किया। इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे, हालांकि ‘त्रासदी के जिम्मेदार कौन’ जैसे सवालों पर दो मंत्रियों ने राजनीति से दूरी बना ली। गैस पीड़ित संगठनों ने भारत टॉकीज अंडरब्रिज से जेपी नगर गैस मूर्ति तक रैली निकाली, जिसके दौरान पुतला ले जाने को लेकर विवाद हुआ और पुलिस ने पुतला हटवा दिया। मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि त्रासदी आज भी परिवारों के जख्म ताज़ा करती है, जबकि गैस राहत मंत्री विजय शाह ने कहा कि यह आरोप-प्रत्यारोप का दिन नहीं है और सरकार ने जहरीले कचरे से जुड़े भय को काफी हद तक कम किया है। गौरतलब है कि 2-3 दिसंबर 1984 की रात यूनियन कार्बाइड से निकली मिथाइल आइसोसाइनेट गैस ने हजारों जानें ले ली थीं और यह दर्द 41 साल बाद भी कायम है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button