Chhattisgarh

अमेरा खदान विस्तार पर पुलिस-ग्रामीण झड़प कई घायल

Share

अमेरा कोयला खदान के विस्तार को लेकर सरगुजा के लखनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई, जिसमें करीब 40 पुलिसकर्मी घायल हो गए। खदान के विस्तार से नाराज ग्रामीणों ने लाठी, डंडे, गुलेल और कुल्हाड़ी से पुलिस पर हमला किया, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान कुछ ग्रामीण भी घायल हुए। घटना के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया। ग्राम परसोड़ी कला के ग्रामीण खदान के विस्तार का विरोध कर रहे हैं, उनका आरोप है कि बिना भूमि अधिग्रहण के खदान प्रबंधन खदान का विस्तार कर रहा है। यह क्षेत्र पहले भी खदान कर्मियों और ग्रामीणों के आमने-सामने आने की घटनाओं का सामना कर चुका है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button