मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी में 9,948 नई भर्तियाँ

मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी में 9,948 पदों पर भर्ती होने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रिक्त पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं और तीन साल में कुपोषण को खत्म करने के लिए फुल प्रूफ कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ब्रेस्टफीडिंग और लाडली लक्ष्मी बेटियों के ड्रापआउट पर जागरूकता बढ़ाने तथा विभागीय अधिकारियों से गहन समीक्षा करने के भी निर्देश दिए गए हैं। देश में पहली बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी बनाई गई है, जिससे मध्य प्रदेश इस मामले में अग्रणी राज्य बन गया है। इसके अलावा, टेक होम राशन, स्पॉन्सरशिप योजना और भवन निर्माण के मॉड्यूल में राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। आगामी तीन वर्षों में 9,000 नए आंगनबाड़ी भवन निर्माण का मेगा प्लान और शाला पूर्व शिक्षा में निवेश के जरिए बच्चों की गुणवत्ता सुधारने की योजना बनाई गई है।







