Chhattisgarh
अंबिकापुर में दो लड़कियों की मानव तस्करी एक बरामद एक लापता

अंबिकापुर। सरगुजा की दो लड़कियों को मानव तस्करों ने मोटी तनख्वाह की नौकरी का झांसा देकर उज्जैन ले जाकर बेचा। इनमें से एक युवती को पुलिस ने बरामद कर सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, जबकि दूसरी की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार, लखनपुर थाना क्षेत्र की युवती को एक सप्ताह तक बंधक बनाकर रखा गया। शोर मचाने पर उज्जैन पुलिस ने उसे छुड़ाया। दूसरी लड़की को 2.5 लाख रुपये में बेचा गया और उसके साथ शादी कराने की शिकायत परिजनों ने पुलिस से की। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया है।







