Chhattisgarh

रायपुर कैबिनेट बैठक में शासन के महत्वपूर्ण प्रस्ताव

Share

रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में आज मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू हो गई है, जिसमें नीतिगत और प्रशासनिक कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। बैठक के बाद कैबिनेट की आधिकारिक ब्रीफिंग मंत्रालय के भू-तल स्थित कक्ष S0-12 में आयोजित की जाएगी। पिछली बैठक में 14 नवंबर को कई अहम फैसले लिए गए थे, जिनमें प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान के तहत खरीफ एवं रबी मौसम में दलहन-तिलहन फसल का समर्थन मूल्य पर उपार्जन, शासकीय कार्य में सुशासन को बढ़ावा देने के लिए विभागों के संविलियन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु 26,200 करोड़ रुपये की शासकीय प्रत्याभूति और दीनदयाल आवास योजना, अटल आवास योजना, नवा रायपुर मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए अतिरिक्त प्रावधान शामिल थे। इसके अलावा शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर को दीर्घकालीन संचालन और विकास कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ को लीज पर देने का निर्णय लिया गया, जिससे राज्य के क्रिकेट खिलाड़ियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण और तकनीकी सुविधाएं मिलेंगी और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन सुनिश्चित होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button