Chhattisgarh
रायपुर में आज कैबिनेट बैठक CM दौरा और IND vs SA मैच
रायपुर में आज का दिन कई अहम गतिविधियों और बड़े फैसलों के साथ शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे नया रायपुर में कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें धान खरीदी, विधानसभा के शीतकालीन सत्र और अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री अंबागढ़ चौकी का दौरा करेंगे और जनजाति गौरव दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के लिए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था कड़ी कर दी है। स्टेडियम पहुंचने के लिए छह अलग-अलग रूट तय किए गए हैं और विभिन्न शहरों से आने वाले दर्शकों के लिए पैदल मार्ग और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, धान खरीदी में अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस ने भी सवाल उठाए हैं।





