National

ED Raid: सपा नेता के घर ईडी की छापेमारी, जानिए क्या है मामला

Share

ED Raid: ईडी ने समाजवादी पार्टी नेता विनय शंकर तिवारी के घर पर छापेमारी की है. ईडी ने सपा नेता के खिलाफ ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में की है. सपा नेता अलावा यूपी में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. सपा नेता के खिलाफ ये कार्रवाई एक लोन में हेरा-फेरी के आरोपों को लेकर की जा रही है.

दरअसल, सपा नेता विनय शंकर तिवारी पर जिस लोन में हेरा-फेरी का आरोप लगा है वो गंगोत्री एंडरप्राइजेज से जुड़ा हुआ है. गंगोत्री एंडरप्राइजेज से जुड़े 1100 करोड़ के लोन में सपा नेता पर हेरा-फेरी का आरोप है. इसी मामले में ईडी लखनऊ, गोरखपुर, अहमदाबाद, गुरुग्राम और गौतम बुद्ध नगर के 12 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हो रही है.

ईडी ने गोरखपुर में विनय तिवारी के घर और लखनऊ में महानगर स्तित गंगोत्री इंटरप्राइजेज के दफ्तर पर छापेमारी की है. विनज शंकर तिवारी के अलावा उनके भाई कुशल तिवारी के ठिकानों पर भी ईडी छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि विनय शंकर तिवारी यूपी के बाहुबली नेता हरी शंकर तिवारी के बेटे हैं.

इस मामले में विनय शंकर तिवारी की पत्नी भी जांच के घेरे में हैं. इसी केस से जुड़ी कई जानकारियों ईडी को मिली हैं. जानकारों की माने तो विनय तिवारी की पत्नी रीता तिवारी ने 2014 में कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था, उनका ये इस्तीफा नियमों के विरुद्ध बताया गया था क्योंकि उस समय रीता तिवारी उसी कंपनी की गारंटर थीं.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button