ChhattisgarhRegion

अवैध धान रोकने डिप्टी कलेक्टरों सहित 8 अधिकारियों की हुई तैनाती

Share


जगदलपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया को अवैध गतिविधियों से मुक्त और पारदर्शी रखने के लिए कलेक्टर हरिस एस ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार इस वर्ष धान खरीदी का कार्य 15 नवम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक निर्धारित है। धान उपार्जन की इस अवधि के दौरान पड़ोसी राज्यों से अवैध रूप से धान लाकर खरीदी केन्द्रों में विक्रय किए जाने की आशंका बनी रहती है।
इसी को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार जिले के सीमावर्ती जांच नाकों और प्रवेश मार्गों पर अवैध धान के आवक पर विशेष निगरानी रखने के साथ ही धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं के आकस्मिक निरीक्षण हेतु अधिकारियों को तैनात किया गया है। इस दल में डिप्टी कलेक्टर सुश्री हीरा गवर्ना, सुश्री नंदिनी साहू एवं सत्येन्द्र बंजारे, अधीक्षक भू-अभिलेख डॉ. मोहनलाल भारद्वाज एवं पंकज बघेल और सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख बृजभूषण देवांगन, आशीष साहू व राजेन्द्र नेताम शामिल हैं। इन अधिकारियों को नियमित रूप से जिले के धान खरीदी केंद्रों सहित सीमावर्ती जांच नाकों व प्रवेश मार्गों एवं कोचियों तथा बिचौलियों के परिसरों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए तत्काल प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button