ChhattisgarhRegion

उद्यानिकी फसलों के बीमा हेतु आवेदन 31 दिसम्बर तक

Share


रायपुर। मुंगेली जिले के किसान अपनी उद्यानिकी फसलों जैसे टमाटर, बैगन, फलगोभी, पत्तागोभी, प्याज और आलू आदि के बीमा के लिए 31 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसान अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र, बैंक शाखा, सहकारी समिति या बीमा कम्पनी, भारतीय कृषि बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि से सम्पर्क कर अपने उद्यानिकी फसलों का बीमा करा सकते हैं। इच्छुक कृषकों को अधिसूचित फसलों की बीमित राशि का 05 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर देना होगा। इस हेतु बीमा कम्पनी के राज्य स्तरीय प्रतिनिधि श्री राजेश बिठल्ल मोबाईल नम्बर +91-6267049155 एवं जिला स्तरीय प्रतिनिधि श्री ताराचंद मोबाईल नम्बर +91-9617739731 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
अधिसूचित फसलों में टमाटर के लिए देय प्रीमियम 06 हजार रूपए, बैगन के लिए बीमित राशि प्रति हेक्टेयर देय प्रीमियम 03 हजार 850 रूपए, फूलगोभी के लिए 03 हजार 500 रूपए, पत्तागोभी के लिए 03 हजार 500 रूपए, प्याज के लिए 04 हजार रूपए और आलू के लिए 06 हजार रूप्ए किसानों को देना होगा। इस योजना में अऋणी कृषक को शामिल होने के लिए घोषणा पत्र के साथ फसल बोआई प्रमाण पत्र अथवा प्रस्तावित फसल बोने के आशय का स्वघोषणा पत्र सहित संबंधित अन्य अनिवार्य दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। इसी तरह ऋणी कृषक, जो योजना में शामिल होना नहीं चाहते, उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी चयन प्रपत्र अनुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र अनुसार बीमा आवेदन की अंतिम तिथि के 07 दिवस के पूर्व तक संबंधित वित्तीय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button