Chhattisgarh
गरियाबंद नकली कफ सिरप मामले में FDA की देर से कार्रवाई

गरियाबंद के राजिम में कुलेश्वर मेडिकल में नकली कफ सिरप मिलने के 30 दिन बाद कार्रवाई हुई है। नवापारा स्थित नवकार मेडिकल में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) की टीम ने दबिश देकर डिजिटल साक्ष्य जब्त किए। निरीक्षक धरमवीर सिंह ध्रुव ने बताया कि कुलेश्वर मेडिकल मामले में नवकार मेडिकल का लिंक पाया गया था। इसके बाद टीम ने नवकार मेडिकल में साक्ष्य जब्त किए और आगे पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस कार्रवाई में देरी पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि मामले में लाइफ थ्रेटनिंग बताकर पहले ही कुलेश्वर मेडिकल संचालक सीताराम साहू के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी थी, लेकिन विभाग की सक्रियता अपेक्षित स्तर की नहीं दिखी। विलंब का कारण व्यापारिक प्रतिस्पर्धा भी बताया जा रहा है।







