ChhattisgarhEntertainmentRegion

केबीसी में कल अमिताभ के सामने देंगी बड़े सवालों का जांजगीर की बेटी मीनाक्षी

Share

जांजगीर-चांपा। जिले को आज गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि उनकी होनहार बेटी मीनाक्षी साहू देश के सबसे पॉपुलर क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में आने वाली है। अमिताभ बच्चन के होस्ट किए जाने वाले इस मशहूर प्रोग्राम में आकर उसने न सि$र्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे जि़ले का नाम रोशन किया है। 3 दिसंबर को रात 9 बजे आने वाले एपिसोड में, वह अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर अपनी समझ और समझदारी से सवालों के जवाब देती दिखेंगी। दर्शक यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वह कितना आगे जा सकती हैं और क्या वह अपने सपनों को जीत में बदल सकती हैं।
केबीसी के लिए चुना जाना किसी भी आम इंसान के लिए बहुत मुश्किल और चैलेंजिंग प्रोसेस है। लाखों रजिस्ट्रेशन, लगातार ऑनलाइन क्विज़ और इंटरव्यू राउंड के बाद पार्टिसिपेंट्स को शो के लिए चुना जाता है। जांजगीर जि़ले की बेटी मीनाक्षी साहू का सिलेक्शन उसकी कड़ी मेहनत, नॉलेज और कॉन्फिडेंस का सबूत है। जैसे ही यह खबर फैली कि वह केबीसी में आएंगी, उनके गांव और आस-पास के इलाकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके परिवार को लगातार फोन कॉल्स और शुभकामनाएं मिल रही हैं। पड़ोसी और रिश्तेदार भी शाम को अपने टीवी स्क्रीन के सामने बैठकर उनका लाइव परफॉर्म देखने के लिए उत्सुक रहते हैं।
जिला प्रशासन ने भी जताया गर्व
जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन ने भी उनकी इस कामयाबी की तारीफ की है। अधिकारियों का कहना है कि जिले से निकलकर नेशनल लेवल पर पहचान बनाने वाला टैलेंट पूरे इलाके में विकास और पॉजिटिव माहौल की निशानी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button