Chhattisgarh
अवैध धान जब्त दो पिकअप में बिना टोकन मिला सरकारी अनाज

प्रदेश में सरकारी समर्थन मूल्य पर अवैध धान खपाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में बसदेई चौकी क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान दो पिकअप गाड़ियों से बिना टोकन वाला धान जब्त किया गया। पुलिस ने बसदेई चौक के पास नियमित जांच के दौरान दोनों संदिग्ध वाहनों (CG 15 CY 2026 और CG 29 AF 3433) को रोका। जांच में दोनों वाहनों में अवैध रूप से भरा हुआ धान पाया गया। इसके बाद दोनों गाड़ियों को मौके पर जब्त कर कार्रवाई के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी भैयाथान को सौंप दिया गया।







