Madhya Pradesh

इंदौर में युवा हार्ट अटैक से मौत

Share

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हार्ट अटैक से युवाओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां मंगलवार दोपहर 27 वर्षीय युवक विनीत (पिता संजय) की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। विनीत अपनी खराब स्कूटी को पैदल धकेलकर मैकेनिक के पास ले जा रहा था कि रास्ते में अचानक चक्कर आया और वह सड़क पर गिर गया। आसपास के लोगों ने तुरंत मदद की कोशिश की, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गिरने के बाद विनीत ने हांफते हुए सीने पर हाथ रखा था, जिससे प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक की आशंका जताई गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि विनीत को पहले कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। पिछले कुछ महीनों में इंदौर में 30-40 साल से कम उम्र के युवाओं में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि तनाव, अनियमित जीवनशैली और खान-पान इसका बड़ा कारण हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button