MP कांग्रेस ने सीएम और मंत्रियों पर उठाए गंभीर आरोप

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक शुरू होने से पहले ही सियासी हलचल शुरू हो गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कृषि, राजस्व, सहकारिता, स्कूल और उच्च शिक्षा विभागों में गड़बड़ियों और घोटालों का हवाला देते हुए पूछा कि क्या मुख्यमंत्री इन मामलों में इस्तीफा देंगे। इसके अलावा सड़कों और पुलों के धंसने, स्मार्ट मीटर से बढ़े बिल, कफ सिरप और एम.वाय. में हुई घटनाओं पर भी उन्होंने स्वास्थ्य और ऊर्जा मंत्री की जवाबदेही पर सवाल उठाए। वित्त मंत्री के ड्रग्स तस्करों के साथ फोटो वायरल होने का मामला भी उन्होंने उठाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि विधायकों का वेतन बढ़ाया जा रहा है, लेकिन 26 विभागों की सैलरी अब तक नहीं मिली है। उन्होंने बीजेपी विधायकों को चुनौती देते हुए कहा कि बिना रिश्वत किसी कार्यकर्ता का काम करवाएं। महिला बाल विभाग में मंत्री पर नियुक्तियों में रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया गया। अंत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब खुद भी विभागों की समीक्षा करेगी, और मंत्री स्वयं कह रहे हैं कि वे ईमानदार हैं, जबकि सारा काम लूट-खसोट का हो रहा है।







