Chhattisgarh

पत्थलगांव स्कूल बस ब्रेक फेल बच्चों के साथ हादसा टला

Share

पत्थलगांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब सरस्वती शिशु मंदिर की स्कूल बस ब्रेक फेल होने के कारण सड़क किनारे अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा घुसी। बस में दर्जनों स्कूली बच्चे सवार थे, जो किसी बड़ी दुर्घटना के शिकार हो सकते थे। घटना मुड़ागांव थाना क्षेत्र के पास हुई, जहां सड़क के पास एक नाला बह रहा था। अगर बस नाले में गिरती, तो गंभीर नुकसान हो सकता था। बच्चों के साथ स्कूल स्टाफ और ड्राइवर की सतर्कता के कारण किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं। हालांकि, बस में हल्की क्षति हुई और बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस पहुंचे और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की। स्कूल प्रशासन ने भी इस घटना को लेकर चिंता जताई और भविष्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की बात कही। यह घटना शिक्षा संस्थानों में सुरक्षा उपायों और बसों के नियमित मेंटेनेंस की जरूरत को फिर से उजागर करती है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button