Chhattisgarh

मुख्यमंत्री साय के कार्यक्रम गाइडलाइन दर विरोध और रेल हड़ताल से हलचल

Share

रायपुर और रायगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह दोपहर 12.10 बजे रायगढ़ के लिए रवाना होंगे और 1.05 बजे कंवर समाज के वार्षिक सामाजिक सम्मेलन में शिरकत करेंगे। शाम 6 बजे रायपुर में आयोजित दंतेश्वरी डायलॉग 2025, पाञ्चजन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे और 7.45 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे। इस बीच, जमीन गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर दमन का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी का पुतला दहन करने की घोषणा की है। वहीं, अखिल भारतीय रेल रनिंग लोको स्टाफ एसोसिएशन (अलरसा) ने इंजन ड्राइवरों और सह-ड्राइवरों की 48 घंटे की भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। शीतकालीन अवधि में यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर-येलहंका के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसके अलावा, आईएमडी लालपुर में भारत मौसम विज्ञान विभाग की प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है, जिसमें स्कूल छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवीनतम प्रगति की जानकारी दी जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button