Madhya Pradesh
MP परिवहन विभाग में फर्जी आदेश का खुलासा दो बाबू निलंबित

मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में फर्जी आदेश का मामला सामने आया है। परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा के नाम से फर्जी साइन करके विभागीय जांच बंद करने का आदेश जारी किया गया था, जिसके तहत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ग्वालियर कार्यालय में पदस्थ बाबू राजीव उपाध्याय की जांच भी समाप्त कर दी गई थी। मामले का खुलासा होने पर परिवहन मुख्यालय ने विभागीय जांच शाखा के बाबू मोहन सिंह आदिवासी और बाबू राजीव उपाध्याय दोनों को निलंबित कर दिया। फर्जी आदेश जारी करने के आरोप में दोनों कर्मचारियों के खिलाफ उच्च अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और रिकॉर्ड खंगालने की प्रक्रिया जारी है।







