Chhattisgarh
भोपाल-नागपुर हाइवे पर डंपर ने बाइक सवारों को कुचला 2 की मौत

भोपाल-नागपुर हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बाइक सवार गणेश (24) निवासी भोपाल और राजेश (32) निवासी बैतूल, जो भोपाल से बैतूल जा रहे थे, बरखेड़ा थाना क्षेत्र के रातापानी गेट के पास तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे और डंपर को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।







