सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ ईओडब्लू की रिपोर्ट मोदी के डर को दिखाता है – कांग्रेस

रायपुर। नेशनल हेराल्ड केस में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली ईओडब्लू के द्वारा एफआईआर किये जाने को कांग्रेस ने भाजपा का खीझ बताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि ईओडब्लू ने ईडी और भाजपा के षड्यंत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज किया है। ईडी सत्ता की गुलाम बन चुकी है इसे भंग कर दिया जाना चाहिये। सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ रिपोर्ट मोदी के डर को दिखाता है। जिस मुखरता से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार को लगातार कटघरे में खड़ा कर रहे है जनता की आवाज उठा रहे है उससे घबरा कर मोदी सरकार ने ईडी के माध्यम से यह षड़यंत्र रचा है। भाजपा की केंद्र सरकार दबाव की राजनीति कर रही है। वह सोच रही है कि ईडी, सीबीआई, आईटी और सुरक्षाबलों को आगे कर कांग्रेस के द्वारा जनता के हित में उठाये जाने वाली आवाज को दबा देंगे। कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस का नेतृत्व भाजपा की इन दमनकारी नीति से डरने वाला नहीं है। कांग्रेस देश की जनता के हित में देश के लोकतंत्र को बचाने के लिये संघर्ष करती रहेगी, न झुकेगी और न ही रूकेगी।
बैज ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा किये जाने वाले षड़यंत्र अब खुलकर दिखने लगे है। जनता देख रही है कि विपक्ष की मजबूत आवाज को दबाने के लिये संवैधानिक रूप से बनी संस्थाओं का मोदी सरकार असंवैधानिक उपयोग कर रही है।
जिस नेशनल हेराल्ड अखबार पर फर्जी और मनगढ़त आरोप लगाकर कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने की भाजपा साजिश रच रही है। नेशनल हेराल्ड और एसोसिएट जर्नल कांग्रेस की बलिदानी परंपरा का प्रमाण है। जब भाजपा के पूर्वज अंग्रेजों की चाटुकारिता कर रहे थे तब कांग्रेस के नेता पं. जवाहर लाल नेहरू, वल्लभ भाई पटेल, रफी अहमद किदवई जैसे नेता नेशनल हेराल्ड अखबार निकाल कर आजादी की अलख देश की जनता तक पहुंचा रहे थे। यह वही नेशनल हेराल्ड है जिसे अंग्रेजों ने 1942 से 1945 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान प्रतिबंधित किया। जिस भारत छोड़ो आंदोलन का भाजपाईयों के पूर्वज विरोध कर रहे थे, उसी भारत छोड़ो आंदोलन के नेशनल हेराल्ड क्रांति की अलख जगा रहा था।
बैज ने कहा कि सर्वविदित है कि नेशनल हेराल्ड सेक्शन 25 के तहत गठित एक गैर-लाभकारी कंपनी थी, जिसमें कोई वित्तीय अनियमितता नहीं हुई। सत्ता के इशारे पर ईडी ने षड्यंत्र पूर्वक कार्रवाई की है। भाजपा के लिखी पटकथा पर राजनीतिक प्रतिशोध के लिए ईडी आरोप लगा रही है, नेशनल हेराल्ड केस में लगाए गए आरोप पूरी तरह से काल्पनिक है न अपराध, न पैस और न सुराग। नेशनल हेराल्ड केस में लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से तथ्यहीन है, केवल कांग्रेस के नेताओं को बदनाम करने का षड्यंत्र है।







