ChhattisgarhRegion

कलचा में समग्र हाथकरघा विकास याेजनाअंतर्गत नवीन बुनाई प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

Share


जगदलपुर।
ग्रामोद्योग विभाग के हाथकरघा प्रभाग द्वारा समग्र हाथकरघा विकास योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलचा में नवीन बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बुनकरों के उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। आदिवासी महिला बुनकर सहकारी समिति मर्यादित कलचा के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम ने स्थानीय महिला बुनकरों के जीवन में नई संभावनाओं की किरण जगाई। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप ने फीता काटकर प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बिंदु साहू, जनपद अध्यक्ष पदलाम नाग, जनपद उपाध्यक्ष पुरषोत्तम कश्यप तथा कलचा के उपसरपंच जयराम बघेल उपस्थित रहे। वहीं जिला हाथकरघा कार्यालय से उपसंचालक अनिल सोम, रोहित पात्रे और रमेश कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
आदिवासी महिला बुनकर सहकारी समिति की अध्यक्ष पेनवती, उपाध्यक्ष महादई तथा बीस नवीन प्रशिक्षुओं ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। सभी अतिथियों का स्वागत समिति और जिला हाथकरघा कार्यालय के सदस्यों द्वारा बस्तर की पारंपरिक ढंग से किया गया। कार्यक्रम के दौरान बुनकर सदस्यों ने अतिरिक्त कर्मशाला भवन की आवश्यकतानुसार मांग रखी, जिस पर सांसद महेश कश्यप ने भवन निर्माण करवाने आश्वस्त किया। वहीं बिजली कनेक्शन की मांग पर भी शीघ्र पहल किए जाने भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के अंत में उपसंचालक अनिल सोम ने आभार प्रदर्शन किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन रमेश कुमार द्वारा किया गया। बुनकर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं ने कहा कि यह नवीन बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम कलचा की महिला बुनकरों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ते हुए उन्हें आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button