ChhattisgarhRegion

बीजापुर महाविद्यालय के छात्रों ने कॉलेज मार्ग से शराब दुकान हटाने साैंपा ज्ञापन

Share


बीजापुर ।
जिले में इंद्रावती शासकीय महाविद्यालय के छात्रों ने कॉलेज मार्ग पर स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर साेमवार काे असुरक्षा, छेड़छाड़ और असामाजिक गतिविधियों से परेशान छात्राओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर सैकड़ों हस्ताक्षरों वाला एक सामूहिक आवेदन सौंपा है।
छात्र-छात्राओं का आरोप है कि शराब दुकान के आसपास रोजाना नशे में धुत लोग जमा रहते हैं। इससे विशेषकर छात्राओं का कॉलेज आना-जाना बेहद असुरक्षित हो गया है। छात्रों ने बताया कि वे इस दुकान को हटाने की मांग कई महीने पहले भी कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एक छात्र ने कहा कि शराब दुकान की वजह से रोज डर के माहौल से गुजरना पड़ता है। एसडीएम कार्यालय पहुंचे दर्जनों छात्रों ने सामूहिक हस्ताक्षर करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ही शराब दुकान नहीं हटाई गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य हाेना पड़ेगा। कई छात्राओं ने भी असुरक्षा का मुद्दा उठाया और बताया कि रोजाना होने वाली कमेंटबाजी और रोक-टोक जैसी घटनाओं से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। एसडीएम ने छात्रों का आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि, छात्रों ने स्पष्ट किया कि इस बार वे केवल आश्वासन नहीं, बल्कि कार्यवाही चाहते हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button