आईटीबीपी के जवानाें ने भालू के हमले से घायल अबूझमाड़ के ग्रामीण काे पहुंचाया स्वास्थ्य केंद्र

नारायणपुर। जिले के दुर्गम अबूझमाड़ क्षेत्र में साेमवार सुबह ग्राम हरबेल निवासी गाओ पोटाई पर जंगल में वन्य प्राणी भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की 44वीं बटालियन द्वारा त्वरित रेस्क्यू टीम को तुरंत मौके के लिए रवाना किया गया। कठिन जंगलों और उबड़-खाबड़ रास्तों के बावजूद जवान जल्द ही घटनास्थल पहुंचे और घायल ग्रामीण को पैदल ही सुरक्षित जटलूर कैंप तक लेकर आए। जटलूर कैंप पहुंचने के बाद आईटीबीपी की मेडिकल टीम के सोहन लाल, काशीदेव दर्शन् और विकास कुमार ने घायल गाओ पोटाई को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया। समय रहते मिले उपचार से उसकी हालत स्थिर हुई। इसके उपरांत एम्बुलेंस मंगाकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। आईटीबीपी के कम्पनी कमांडर शैलेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए थाना ओरछा से तुरंत एम्बुलेंस मंगवाकर आईटीबीपी के 12 जवानों ने मिलकर घायल ग्रामीण को स्वास्थ्य केंद्र ओरछा तक सुरक्षित पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। उन्हाेने बताया कि दुर्गम अबूझमाड़ क्षेत्र में ग्रामीणों को सुरक्षा, आपातकालीन सहायता, और मानवीय सेवा उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है। ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में आटीबीपी ही आम लोगों का सबसे बड़ा सहारा है।







