ChhattisgarhRegionSports

रायपुर पहुंची भारत और अफ्रीका की टीमें, कल करेंगे नेट प्रैक्टिस

Share


रायपुर। रविवार को रांची में हुए पहले एक दिवसीय मुकाबले के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सोमवार की देर शाम चार्टर्ड प्लेन से राजधानी रायपुर पहुंची। अपने पसंदीदा खिलाडिय़ों की झलक पाने शहर के युवक, युवतियों सहित बच्चे बड़ी संख्या में स्वामी विवेकानंद विमानतल पर पहुंचे थे लेकिन छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन और प्रशासनिक व्यवस्था के चलते लोगों को मायूसी हाथ लगी। सभी खिलाडिय़ों को एयरपोर्ट के भीतर से ही बसों में बिठाकर होटल पहुंचा दिया गया। लोग बाहर इंतजार करते रहे।
कल दो दिसंबर को टीमें अलग- अलग टाइम पर शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस करेंगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी सुबह 9 बजे और भारतीय टीम शाम को प्रैक्टिस करेंगी। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 3 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैदान में भारतीय टीम अपनी दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी। इससे पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हरा चुकी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button