मंत्री ने कांग्रेस पर लगाए आरोप कांग्रेस ने दिया जवाब
रायपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासत फिर गर्मा गई है। मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सवाल वही उठाता है जिसके मन में खोट होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अच्छे कामों में भी सवाल उठाकर यह साबित कर रही है कि अब तक वह घोटाले करके ही चुनाव जीतती रही है और आने वाले समय में इसी डर से बौखलाई हुई है। मंत्री के बयान पर कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि पूरे देश को पता है कि निर्वाचन प्रक्रिया में कैसे छेड़छाड़ और वोट चोरी हो रही है। उन्होंने बिहार में 65 लाख नाम काटे जाने का उदाहरण देते हुए कहा कि गलती भाजपा करती है और दोष कांग्रेस पर मढ़ती है, जबकि देश में भाजपा की ही सरकार है। इसी बीच मंत्री ने जानकारी दी कि आज से बिजली बिल हाफ योजना लागू हो गई है और इससे गरीबों को राहत मिलेगी। कांग्रेस द्वारा नए जिलाध्यक्षों को ट्रेनिंग देने पर भी मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है और यह सिर्फ एक प्रोपेगेंडा है।







