Madhya Pradesh

अब सप्ताह में 5 दिन संगठन कार्यालय में बैठेंगे मंत्री

Share

मध्यप्रदेश भाजपा संगठन ने एक नया नवाचार करते हुए मंत्रियों की संगठनात्मक जिम्मेदारियाँ बढ़ा दी हैं। इसके तहत प्रदेश भाजपा कार्यालय में सप्ताह में पाँच दिन—सोमवार से शुक्रवार तक—दो-दो मंत्री बैठेंगे। मंत्रियों की यह बैठक दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक होगी, ताकि कार्यकर्ता सीधे उनसे मिलकर अपनी समस्याएँ और सुझाव रख सकें। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की पहल पर आज डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राज्य मंत्री गौतम टेटवाल की ड्यूटी लगाई गई है। संगठन का मानना है कि इस नए नवाचार से कार्यकर्ताओं और संगठन के बीच संवाद और अधिक मजबूत होगा तथा आने वाले दिनों में इसके सकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button