Chhattisgarh

SIR में अनियमितताओं का आरोप कांग्रेस ने समयसीमा 3 महीने बढ़ाने की मांग

Share

छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा और राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि SIR प्रक्रिया में अनियमितताएँ हो रही हैं और भाजपा द्वारा BLO को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है, जिससे मतदाता सूची पुनरीक्षण की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने शिकायत की कि दूसरे राज्यों से आई बहुओं के नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पा रहे हैं, जिससे आम नागरिकों को परेशानी हो रही है। पार्टी ने SIR की अवधि को मात्र एक सप्ताह बढ़ाए जाने को अपर्याप्त बताते हुए इसे तीन महीने तक बढ़ाने की मांग की। रायपुर लोकसभा SIR प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि प्रदेश में न विधानसभा और न लोकसभा चुनाव हैं, ऐसे में पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। कांग्रेस ने आग्रह किया कि उनकी मांगों को केंद्रीय निर्वाचन आयोग तक पहुँचाया जाए। कांग्रेस नेताओं के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button