कॉलेज के पास शराब दुकान से छात्रों में असुरक्षा हटाने की मांग तेज

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शासकीय इंद्रावती महाविद्यालय के पास स्थित शराब दुकान छात्रों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन गई है। कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं रोजाना शराबियों की गंदी हरकतों, छेड़छाड़ और रास्ता रोकने जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। स्थिति बिगड़ने पर आज विद्यार्थी और ABVP संगठन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कॉलेज के मुख्य मार्ग पर स्थित शराब दुकान को तत्काल हटाने की मांग की। छात्रों का कहना है कि छुट्टी के समय दुकान के पास खुलेआम शराब पीने वाले लोग लड़कियों को परेशान करते हैं, जिससे कई अभिभावक बच्चों को कॉलेज भेजने में डर महसूस कर रहे हैं। यह समस्या नई नहीं है—2019 में भी इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। छात्रों ने चेतावनी दी है कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। वहीं, एसडीएम से संपर्क की कोशिशें नाकाम रहीं, जिससे छात्रों और अभिभावकों का आक्रोश और बढ़ गया है। अब प्रशासन पर सवाल है कि क्या वह छात्रों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाएगा।







